Home शिक्षा हरियाणा में 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा स्थगित,रजिस्ट्रेशन रहेगा जारी

हरियाणा में 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा स्थगित,रजिस्ट्रेशन रहेगा जारी

75
0

हरियाणा में 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा स्थगित,रजिस्ट्रेशन रहेगा जारी

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। हरियाणा सरकार ने पांचवी और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा इस सत्र के लिए स्थगित कर दी है, लेकिन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से सीबीएसई और एचबीएसई स्कूलों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। स्कूल 28 फरवरी पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, जिसके लिए पांच हजार रुपये शुल्क अदा करना होगा।

परीक्षा स्थगित होने के कारण बच्चों के एनरोलमेंट और परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। कोई स्कूल मेल के माध्यम से बोर्ड से विद्यार्थियों के एनरोलमेंट और परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग करता है तो बोर्ड द्वारा उन विद्यार्थियों का शुल्क वापस कर दिया जाएगा। हरियाणा भर में करीब पौने छह लाख विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिनमें से अब तक पौने तीन लाख विद्यार्थियों का एनरोलमेंट और परीक्षा शुल्क अदा कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश के 16 हजार स्कूलों में से 1053 सीबीएसई के निजी स्कूल और 14 हजार एचबीएसई के स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
हरियाणा में 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा स्थगित,रजिस्ट्रेशन रहेगा जारी

प्रदेश सरकार के निर्णयानुसार फिलहाल इस सत्र के लिए पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है, लेकिन स्कूलों का रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा। जो स्कूल रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए निदेशक को पत्र लिखा जाएगा। – डॉ. जगबीर सिंह, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्डभिवानी।