Home रेवाड़ी सीटीएम रोहित कुमार ने तुरंत प्रभाव से 58 डाटा एंट्री आप्रेटर के...

सीटीएम रोहित कुमार ने तुरंत प्रभाव से 58 डाटा एंट्री आप्रेटर के किए ट्रांसफर

85
0

सीटीएम रोहित कुमार ने तुरंत प्रभाव से 58 डाटा एंट्री आप्रेटर के किए ट्रांसफर

सीटीएम रोहित कुमार ने तुरंत प्रभाव से 58 डाटा एंट्री आप्रेटर के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। सीटीएम द्वारा जारी आदेशों के तहत विपिन कुमार, कृष्ण कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार, संदीप कुमार को तहसील कार्यालय रेवाड़ी, मोहित कुमार, सुनीता रानी, लोकेश कुमार, कपिल, श्याम सुंदर, अशोक यादव, कार्तिक कौशिक को सरल केन्द्र रेवाड़ी, झ्म्मन सिंह, बलवंत सिंह, सुनीता शर्मा, दयानंद, हरीश यादव, दीपिका, अनुराग को उपायुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखाओं.

 

निप्पन जैन, नितेश कुमार, पंकज यादव को सरल केन्द्र बावल, गौरव, नितिन वर्मा, अनिल कुमार को एसडीएम कार्यालय रेवाड़ी, प्रेम प्रकाश, जितेन्द्र कुमार, राहुल भारद्वाज को सरल केन्द्र कोसली, दयाशंकर को डीडीपीओ रेवाड़ी, गजेन्द्र यादव, शिवशंकर, नितिन कुमार को तहसील कोसली, मीना शर्मा को बीडीपीओ जाटूसाना, योगेश कुमार, ओमप्रवेश को सब तहसील कार्यालय धारूहेड़ा, रजनीश पुरोहित, जगेश यादव को तहसील बावल, जितेन कुमार को एसडीएम कार्यालय बावल, जयंत, ब्रह्मïमानंद को सब तहसील मनेठी.

 

पुष्पा यादव, आनंद कुमार, नीरज कुमार, आशा, रजनी शर्मा को आरटीए रेवाड़ी, देवेन्द्र को आरटीआई ब्रांच डीसी ऑफिस, कविता को एसडीएम ऑफिस कोसली, संदीप यादव, दिनेश कुमार को सब तहसील नाहड़, सुभाष चंद्र, कृष्ण कुमार, अनुज यादव, संदीप शर्मा को सब तहसील डहीना, सुनील कुमार को सब तहसील पाल्हावास, अजय कुमार को डीआरओ रेवाड़ी, हरीश आहुजा सोशल मीडिया व सीएम विंडो, सुरेन्द्र कुमार सीटीएम कार्यालय रेवाड़ी तथा जीतू सिंह को चुनाव कार्यालय में  लगाया गया है।