थाना जाटूसाना पुलिस ने शराब के ठेकेदार को देशी कट्टे के बट से सिर मे चोट मारकर लगभग 15000/- रुपए व मोबाईल फोन छिनकर ले जाने के मामले मे कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए आरोपियो कि पहचान गुरुग्राम के महाबीरपुरा गांव निवासी विशाल, जिला रेवाडी के औलांत निवासी कृष्ण, जिला झज्जर निवासी मारोत निवासी नितिन, यू.पी. के जिला कानपुर के हरपुरा निवासी विनय व बिहार के समस्तिपुर जिला के नया नगर निवासी अखिलेश उर्फ अमन के रुप मे हुई है। पुलिस ने शिकायतकर्त कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी।
पुलिस ने जांच मे आरोपियो का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त कुल 5 आरोपियो विशाल निवासी महाबीरपुरा जिला गुरुग्राम,कृष्ण निवासी औलांत जिला रेवाडी, नितिन निवासी मारोत जिला झज्जर हाल निवासी ओलांत जिला रेवाडी, विनय निवासी हरपुरा जिला कानपुर यू.पी. व अखिलेश उर्फ अमन निवासी नया नगर जिला समस्तिपुर बिहार को शुक्रवार को गिरफतार कर लिया है।
आरोपियो से वारदात मे छिने गए 10000/- रुपए, मोबाईल फोन, एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस व वारदात मे प्रयोग कि गई 2 मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली है। आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है