Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि गांव कुतुबपुरी बुजुर्ग निवासी ज्योति ने अपनी शिकायत में बताया की वह दिनांक 13-03-2023 अपने मामा के गांव राबडका जिला अलवर से अपनी ससुराल जाने के लिए बस स्टेण्ड रेवाड़ी (Rewari) से बस में कुतुबपुरी बुर्जुर्ग जा रही थी। जो बस में भीड़ में दो युवकों ने बैग से आभूषण चोरी कर लिए। जिस पर थाना शहर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
अब इस मामले में अपराध शाखा-I रेवाड़ी की टीम ने मदन उर्फ मोनू निवासी मोखरा जिला रोहतक हाल निवासी कलानौर जिला रोहतक,अजय निवासी गांव सोरखी जिला हिसार और राजेश उर्फ राजा उर्फ ओमी निवासी गांव सोरखी जिला हिसार व राजू निवासी बल्मभा जिला रोहतक को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पुलिस रिमांड पर लिया था।
रिमांड के दौरान आरोपियों ने 4 जून 2023 को पटौदी जाने वाली महिला के बैग से सोनेचांदी के आभूषण और 5 मई 2023 को रेवाड़ी से अटेली मंडी जा रही महिला के बैग से आभूषण चोरी करना भी स्वीकार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 90 हजार रुपये भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आरोपियों पर पहले भी दर्ज है मामले:
आरोपी मदन उर्फ मोनू के खिलाफ भिवानी, रोहतक, झज्जर व जींद में चोरी के सात मुकदमे, राजेश उर्फ राजा पर हांसी, हनुमानगढ राजस्थान व जिला झज्जर में चोरी और लूट के चार मुकदमे दर्ज है।