बाइक चोर गिरोह ने रेवाड़ी पुलिस की नाक में दम किया हुए था और लाख कोशिशों के बावजूद बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे । लेकिन अब पुलिस ने नई रणनीति के तहत बामदशो को बाइक चोरों को दबोचने के लिए प्लानिंग की । जिसके बाद शहर के अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी करने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया है । जिनके पास से चोरी की छह बाइक भी बरामद की गई है ।
रेवाड़ी पुलिस की सीआईए धारुहेडा व थाना शहर रेवाडी ने मोटरसाईकिल चोर गिरोह को काबू करने में सफलता हांसिल की है । रविवार को बडी कार्यवाही करते हुए थाना शहर रेवाडी ने शहर मे अलग-अलग जगहो से चोरी की हुई 2 मोटरसाईकिल सहित 2 आरोपियो को गिरफतार किया है। आरोपियो कि पहचान बावल के धोबी घाट निवासी अजित, देहरादून निवासी विश्वास के रुप मे हुई है। इसी क्रम मे सीआईए धारुहेडा ने थाना शहर रेवाडी मे सरकुलर रोड से महिला से पर्स छिनने कि वारदात मे शामिल 2 आरोपियो को गिरफतार करके पुछताछ के दोरान अन्य वारदातो का खुलासा होने पर आरोपियो से थाना बावल व माडल टाऊन क्षेत्र से चोरी हुई 4 मोटरसाईकिलो को बरामद किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान आशियाकी निवासी गोरव व पांचोर निवासी अक्षय उर्फ गोलू के रुप मे हुई है।