मिली जानकारी के अनुसार, बावल कस्बा के एक गांव में एकेडमी खुली हुई है. इसी एकेडमी में जितेन्द्र उर्फ खली, नीरज उर्फ पेप्सू तथा राधे श्याम उर्फ ताऊ डिफेंस की तैयारी करते थे.करीब 15 दिन पहले तीनों आरोपियों ने इसी गांव की एक युवती को फोन करके बुला लिया और फिर उसे बणी में बने एक कोठड़े में ले गए, जहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वे उसके भाई और पिता को जान से मार देंगे. आरोपियों को धमकी से पीड़िता बुरी तरह घबरा गई, जिसकी वजह से उसने घर आकर भी जानकारी नहीं दी. कई दिनों से पीड़िता के डरी-सहमी रहने के बाद परिवार के लोगों ने उससे पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई.
जिसके बाद सोमवार देर शाम बावल थाना पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने मामले में तुरंत केस दर्ज करके देर रात ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बावल थाना प्रभारी विद्या सागर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 376D, 506, 323 व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.