शनिवार रात को गेहूं पर पानी छिड़कने की सूचना CM फ्लाइंग को मिली थी उसके बाद CM फ्लाइंग द्वारा छापेमारी का प्लान तैयार किया गया.यह छापा सोनीपत के गांव माहरा में हैफेड के गोदाम पर की गई. 15 सदस्यों की सीएम फ्लांइग ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार और डीएसपी अजीत की अगुवाई में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गोदाम में कर्मचारी समर्सिबल चलाकर गेहूं की बोरियों पर पानी का छिड़काव कर रहे थे. CM फ्लाइंग ने तीन कर्मचारियों को मौके से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है ये तीनो कर्मचारी गेहूं का वजन बढ़ाकर सरकारी अनाज की धोखाधड़ी करते थे. बताया गया है कि कर्मचारी पानी का छिड़काव देवेंद्र ढुल के कहने पर कर रहे थे. देवेंद्र ढुल हैफेड के इंचार्ज है. सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सोनीपत के गांव माहरा के हैफेड गोदाम में गेहूं के कट्टों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है.जिसके चलते सीएम फ्लाइंग ने हैफेड के गोदाम पर छापेमारी की.