यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इन ट्रेनो के प्रत्येक कोच में दो शौचालय हैं. इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इस मेमू ट्रेन में 12 कोच लगे हैं, लेकिन दिल्ली मंडल के ईएमयू कार शेड में कुल 16 कोच लगाए गए हैं.
दिल्ली मंडल ने नई ट्रेनों को 04453, 04454, 04456 और 04457 नंबर से चलाया है. ये ट्रेन थ्री फेज तकनीक पर चलने वाली उत्तर रेलवे की पहली 16 कोच वाली मेमू ट्रेन हैं.दिल्ली मंडल के ईएमयू कार शेड द्वारा इस 16 कोच की ट्रेन को सफलतापूर्वक चला दिया है.
इस ट्रेन को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में बनाया गया है. ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए आरामदायक फोम सीट, स्टील फ्लोरिंग, आरामदायक हैंडल, हाई स्पीड पंखे, स्लाइडिंग दरवाजे लगाए गए हैं.इस ट्रेन की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा है.