Home रेवाड़ी Multimedia exhibition: रेवाड़ी बाल भवन में लगाई जाएगी 3 दिवसीय मल्टी मीडिया...

Multimedia exhibition: रेवाड़ी बाल भवन में लगाई जाएगी 3 दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी, यह रहेगा समय

71
0
Multimedia exhibition

Multimedia exhibition: आजादी अमृत काल में भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से बाल भवन, रेवाड़ी में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं बारे आमजन को जागरूक करने के लिए 6 जून से 8 जून तक तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

लोगों को किया जाएगा जागरूक

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी (Multimedia exhibition) के माध्यम से केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई अनेक योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की गीत व नाटक पार्टी के कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे व लोगों को मनोरंजन के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु आधुनिक जीवन शैली में बदलाव की आवश्यकता, वृक्षारोपण द्वारा जलवायु परिवर्तन व जल संरक्षण के साथ जल स्रोतों की सफाई, सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन व कचरे का सही निपटान व रीसाइकलिंग पर पेंटिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा 8 जून को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

प्रदर्शनी का यह रहेगा समय

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय विभाग के प्रवक्ता राजेश अरोड़ा ने बताया कि इस चित्र प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आम जन को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में  चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से अवगत कराना है। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक लगाई जाएगी।