Home पुलिस IPL: IPL मैच पर सट्टा लगाते हुए 3 गिरफ्तार 6 मोबाइल एवं...

IPL: IPL मैच पर सट्टा लगाते हुए 3 गिरफ्तार 6 मोबाइल एवं लैपटॉप बरामद

104
0
IPL

IPL: जांचकर्ता ने बताया कि सीआईए रेवाड़ी को गश्त के दौरान सूचना मिली कि शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित साउथ सिटी के रहने वाले अनूप कुमार के मकान में कुछ लोग आइपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची।

जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने मकान पर दबिश दी। पुलिस टीम मकान के अंदर पहुंची तो तीन लोग क्रिकेट मैच (IPL)सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से छह मोबाइल, एक लैपटाप व वाईफाई के अलावा अन्य सामान बरामद हुई है। सीआइए रेवाड़ी ने आरोपियों के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में केस दर्ज कराया है।