जांचकर्ता ने बताया कि शहर पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला गोल चक्कर निवासी अमित सट्टा खाईवाली का काम कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और बोगस ग्राहक को भेजकर पर्ची हासिल की। इसके बाद इशारा पाकर टीम ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया।
आरोपी के पास से नोट पैड के साथ 3515 रुपए की राशि बरामद की है। भाड़ावास गेट पुलिस चौकी द्वारा की गई दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने सरकुलर रोड स्थित सुभाष पार्क के पास भी एक युवक को सट्टा खाईवाली के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हंसनगर निवासी कपिल सट्टा लगा रहा है। पुलिस टीम ने बोगस ग्राहक को भेजकर मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 5500 रुपए की नकदी बरामद हो गई। इसी तरह इंदिरा कॉलोनी में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आरोपी धीरज उर्फ मिंटू के बारे में सूचना मिली थी कि वह सट्टा खाईवाली कर रहा है। पुलिस टीम ने बोगस ग्राहक के जरिए कार्रवाई करते हुए उसके पास से 4060 रुपए की नकदी बरामद करके केस दर्ज कर लिया।