Home पुलिस  दुकान व मकान का ताला तोड़कर चोरी के मामले मे 3 आरोपी गिरफ्तार

 दुकान व मकान का ताला तोड़कर चोरी के मामले मे 3 आरोपी गिरफ्तार

76
0

 दुकान व मकान का ताला तोड़कर चोरी के मामले मे 3 आरोपी गिरफ्तार

थाना खोल के अन्तर्गत डहिना चौकी पुलिस ने दुकान व मकान का ताला तोड़कर सोना व चांदी के जेवरात व स्कूटी चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो कि पहचान डहिना निवासी सुमेर तथा बलजीत तथा राजस्थान के जिला झुन्झुनू के गांव देवलवास निवासी रमेश के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बताया की दिनांक 15/16 अक्टूबर कि रात को ताराचन्द निवासी डहीना के घर का ताला तोडकर स्कूटी तथा विष्णु के किराएदार रविकुमार निवासी चिड़ावा कि दुकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करके ले जाने पर शिकायतकर्ता ताराचन्द कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी।

पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर आरोपियो का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त तीन  आरोपियो सुमेर, बलजीत निवासी डहीना तथा रमेश निवासी देवलवास जिला झुन्झुनू राजस्थान को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।