जिले में अभी तक 65766 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 5322 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4813 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 28 मरीजों की मौत हुई है। जिले से अभी तक सैम्पल्स लिए गए है उनमें से 893 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। 481 एक्टिव केस हैं, इनमें 42 विभिन्न अस्पतालों में व 22 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 417 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
जिले से संबंधित 59 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 18 रेवाड़ी शहर, 6 धारूहेड़ा, 3 मुसेपुर, 2-2 बिटौड़ी, बिकानेर, बोडिया कमालपुर, ढयोढई, कोसली, टांकड़ी, जैनाबाद, बव्वा, चिल्हड़, कंवाली तथा एक-एक केस गुगोढ़, गुरावड़ा, रामपुरा, झाडौदा, जोनावास, खरखड़ी, नांगल शहबाजपुर, सुबासेड़ी, बुढ़ला, ढालियावास, मोतला कलां व माजरा गुरदास से संबंधित हैं।