हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि देश का 22वां एम्स बावल क्षेत्र की जनता को मिला है, जोकि अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ-साथ माजरा सहित बावल क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माजरा क्षेत्र में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स प्रोजेक्ट के नींव का पत्थर जल्द ही रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि माजरा क्षेत्र में बनने वाला एम्स रेवाड़ी जिला के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए सरकार व प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है और रजिस्ट्री से संबंधित सभी प्रकार के कार्य एक ही छत के नीचे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी शनिवार व रविवार को भी एम्स जमीन की रजिस्ट्री कर रहे हैं।
एम्स जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया का किया निरीक्षण
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल गुरुवार को रेवाड़ी जिला के गांव माजरा क्षेत्र में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स प्रोजेक्ट के लिए आईटीआई परिसर में अस्थाई तहसील में चल रही रजिस्ट्री प्रक्रिया का निरीक्षण कर थे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एम्स प्रोजेक्ट के लिए भू मालिकों द्वारा सरकार के हक में जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया में तेजी लाते हुए इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाएं ताकि एम्स प्रोजेक्ट के निर्माण से संबंधित आगामी कार्यवाही की जा सके।
जमीन देने वाले भू-मालिकों का किया आभार व्यक्त
उन्होंने एम्स प्रोजेक्ट के लिए जमीन देने वाले भू-मालिकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट के बनने से रेवाड़ी जिला को विश्व पटल पर नई पहचान मिलेगी और क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे। उन्होंने भू-मालिकों का आह्वान किया कि वे अपनी जमीन की रजिस्ट्री जल्द से जल्द सरकार के हक में करें ताकि इस प्रोजेक्ट बारे आगामी प्रक्रिया की शुरुआत की जा सके।
डा. बनवारी लाल ने एम्स निर्माण समिति के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनसे अपील की कि वे एम्स की आगामी कार्यवाही में अपना सहयोग दें ताकि एम्स निर्माण का शिलान्यास शीघ्र हो सके। उन्होंने समिति को भरोसा दिलाया कि सरकार और वे एम्स निर्माण के लिए हर कदम पर समिति के साथ हैं। उन्होंने कहा कि बावल क्षेत्र की जनता ने हमें वोट की ताकत दी है जिसके चलते इतनी बड़ी परियोजना सिरे चढ़ पाई है।
राजस्थान के लोगों को सीधे तौर पर मिलेगा लाभ
सहकारिता मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विस्तार के रूप में मिली इस मेगा परियोजना के बनने के बाद न केवल रेवाड़ी जिला बल्कि हरियाणा के अन्य जिलों और साथ लगते राजस्थान के नागरिकों को इसका सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। उन्होंने एम्स निर्माण को रेवाड़ी जिला के लिए एक विकासात्मक उपलब्धि बताया और कहा कि यह क्षेत्र के विकास में नये आयाम स्थापित करेगा।
उन्होंने कहा कि एम्स के स्थापित होने से गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने एम्स रजिस्ट्री प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि भू मालिकों को रजिस्ट्री के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि एम्स आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के साथ ही आर्थिक उन्नति का आधार बनेगा।
हैफेड गेहूं और धान की सबसे बड़ी एजेंसी
डा. बनवारी लाल ने अपने विदेश दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा की तरफ से हैफेड के प्रतिनिधिमंडल ने विदेश में गेंहू व धान के उचित भंडारण के लिए गोदामों का अवलोकन किया और उनकी तर्ज पर हरियाणा में भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हैफेड गेहूं और धान की सबसे बड़ी एजेंसी है, जिसमें गेहूं व धान की उपज को गोदामों में स्टोर किया जाता है।