Home स्वास्थ्य कोरोना अपडेट : आज 65 नए मरीज मिले , 67 ठीक हुए

कोरोना अपडेट : आज 65 नए मरीज मिले , 67 ठीक हुए

72
0

कोरोना अपडेट : आज 65 नए मरीज मिले , 67 ठीक हुए

रेवाड़ी, 22 सितंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 63397 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 5135 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4634 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 27 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 474 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 57504 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 758 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 474 एक्टिव केस हैं, इनमें 33 विभिन्न अस्पतालों में व 36 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 405
कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ
रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जिले से संबंधित 65 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 31 रेवाड़ी शहर, 10 धारूहेड़ा, 8 बावल, 6 कोसली तथा एक-एक केस भडंगी, डहीना, कहाड़ी, नंगली परसापुर, रामपुरा, शाहपुर, बांबड़, मलेशियावास, सुधराना व भटसाना से संबंधित हैं। मंगलवार को जिले से संबंधित 67 कॉविड
पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 33 रेवाड़ी शहर, 11 धारूहेड़ा, 4 बावल, 3 सुठाना, 2-2 जखाला, कोसली व हालूहेड़ा तथा एक-एक केस आसलवास, भैरमपुर, बास बिटौडी, जैतड़ावास, जलियावास, लिसाना, किशनगढ़, बालावास धारन, नांधा व फिदेड़ी से संबंधित हैं।