Home रेवाड़ी रेवाड़ी में चंद सेकेंड में 2 लाख चोरी, भागते चोर का सीसीटीवी...

रेवाड़ी में चंद सेकेंड में 2 लाख चोरी, भागते चोर का सीसीटीवी वीडियो आया सामनें देखें विडियो

61
0

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी सुरेन्द्र सिंह PNB की शाखा से 2 लाख रुपए निकालने के बाद कपड़े के थैले में डालकर स्कूटी की डिग्गी में रख दिए। इसके बाद वह शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले मोती चौक पर आ गए। यहां वह स्कूटी को खड़ी कर एक रेहड़ी पर सब्जी खरीदने लग गए। सब्जी खरीदने के बाद वापस स्कूटी की तरफ मुड़े तो डिग्गी खुली हुई थी और उसमें रखा पैसों से भरा थैला गायब था। सुरेन्द्र ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने मोती चौक पर तफ्तीश शुरू की तो एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ी। पुलिस ने कैमरे की फुटेज चैक की तो उसमें पैसे से भरा थैला हाथ में लिए एक चोर भागता हुआ नजर आया। साथ ही अन्य जगह चेक किया तो पता चला कि सुरेन्द्र की स्कूटी के पास एक बाइक व स्कूटी पर सवार 4 युवक पहुंचे थे। चोरों ने वारदात महज कुछ सेकेंड के अंदर ही अंजाम दिया।

सीसीटीवी फुटेज के जरिए जब पुलिस ने चोरों की बाइक व स्कूटी के नंबर पता करने की कोशिश की तो पता चला कि दोनों ही व्हीकल पर लगी नंबर प्लेट पर आरोपियों ने कागज की पट्टी लगाई हुई थी। हालांकि चोरों के चेहरे साफ नजर आ रहे है। पुलिस अब इसी आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

 

देखें वीडियो :

[videopress FlmYspDe]