जांचकर्ता ने बताया कि मूल रूप से धारूहेड़ा के वार्ड नंबर-5 और हाल आशियाना आंगन भिवाड़ी निवासी मोहित कुमार ने बताया कि भगतसिंह चौक पर उसकी मोबाइल की दुकान है। उसने अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ी की हुई थी और शाम को जब वह रिपेयरिंग के लिए अंदर चला गया। शाम करीब 6 बजे जब वह बाहर आया तो बाइक गायब मिली। पीड़ित ने बताया कि बाइक उसके चाचा नीरज के नाम है और सभी मूल कागजात उसी में थे।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच के दौरान खरखड़ा निवासी चंद्रपाल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के बाद बताया कि यह बाइक उसने अलवर के थाना मुंडावर के गांव पेहल निवासी लोकेश के साथ मिलकर चुराई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली है।