Rewari: पहली घटना: जांचकर्ता ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि सुनील उर्फ काला निवासी मिलकपुर जिला हिसार हाल किराएदार विपुल गार्डन धारूहेड़ा, विपुल गार्डन के सामने जयपुर से दिल्ली हाईवे पर सर्विस लाइन के पास दुकान में गांजा पत्ती की पुड़िया बनाकर बेच रहा है।
जिस सूचना को सच मानकर तुरन्त रेडिग पार्टी तैयार कर बताए हुए स्थान पर पहुच कर आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुनिल उर्फ काला निवासी गाँव मिलकपुर जिला हिसार हाल किरायेदार विपुल गार्डन बताया व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की तलाशी ली गई तो तलाशी में आरोपी से 48 ग्राम गांजा बरामद हुआ। थाना धारूहेड़ा पुलिस (Rewari) ने आरोपी के खिलाफ नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दुसरी घटना: जांचकर्ता ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि सोनू उर्फ सचिन निवासी सीहा गांजा पत्ती बेचने का काम करता है जो सीहा मन्दिर के पास गांजा पत्ती बेचने का काम कर रहा है। जिस सूचना को सच मानकर तुरन्त रेडिग पार्टी तैयार कर बताए हुए स्थान पर पहुच कर सीहा मन्दिर के पास आरोपी को काबु कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम सोनू उर्फ सचिन निवासी सीहा बतलाया।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपी की तलाशी ली गई तो तलाशी में आरोपी से 70.25 ग्राम गांजा बरामद हुआ। थाना खोल पुलिस (Rewari) ने आरोपी के खिलाफ नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।