Home पुलिस अवैध शराब बेचने वाले अलग-अलग थाना क्षेत्र के 2 आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब बेचने वाले अलग-अलग थाना क्षेत्र के 2 आरोपी गिरफ्तार

57
0

अवैध शराब बेचने वाले अलग-अलग थाना क्षेत्र के 2 आरोपी गिरफ्तार

जिला रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्र के मामलों में कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से कुल 24 बोतल, 72 अध्धे व 450 पव्वे अवैध शराब बरामद की है। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 24 बोतल, 72 अध्धे व 250 पव्वा अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान सुलखा निवासी ललित के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान पुलिस को सुचना मिली थी कि ललित निवासी सुलखा जो गांव महेश्वरी में किराये पर रहता है, अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है। वह अपनी मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर धारूहेड़ा की तरफ आ रहा है। अगर तुरन्त नाका बन्दी की जाये तो अवैध शराब सहित काबू आ सकता है।

 

 

सुचना के आधार पर धारूहेड़ा फ्लाईओवर से पहले बावल की तरफ नाकाबन्दी की गई। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक के कट्टों में सामान लादे आता दिखाई दिया। जिसको इशारा करके रूकवाया व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम ललित निवासी गाँव सुलखा थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी हाल किरायेदार गांव महेश्वरी जिला रेवाड़ी बताया। मोटरसाइकिल के दोनों साइड में प्लास्टिक के बोरे में पेटियां दिखाई दी व एक प्लास्टिक का कट्टा मोटरसाइकिल की सीट पर रखकर बांधा हुआ था, जिसमें भी पेटियां भरी हुई थी। जिनके बारे में ललित उपरोक्त से पूछा तो वह घबरा गया तथा स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने उसके हाथ में लिए हुए बैग को खोलकर उसकी तलाशी ली तो उसमे कुल 24 बोतल, 72 अध्धे व 250 पव्वा अवैध शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

इसी प्रकार थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 200 पव्वे अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान जिला रेवाड़ी सेक्टर-4 निवासी ईश्वर सिंह उर्फ बच्ची के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि हमें  सुचना मिली की ईश्वर सिंह उर्फ बच्ची निवासी सैक्टर-4 रेवाड़ी के पास नशीला पदार्थ है। तुरंत रैड की जाए तो नशीला पदार्थ सहित काबू आ सकता है। इस सूचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके सेक्टर-4 में ईश्वर के मकान के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति मकान के मेन गेट के पास बैठा हाजिर मिला जिसके पास 4 गत्ते की पेटीयां रखी हुई दिखाई दी। जिसको खोलकर चेक किया तो उनमें 200 पव्वा शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना मॉडल टाऊन में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।