रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने एटीएम मशीन से पैसे चोरी करने के प्रयास के मामले में काबू किया है. डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि अटेली थाना के गाँव गनियार निवासी रोहित और चंदपुरा निवासी प्रवेश को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 19 अप्रैल की रात रेवाड़ी शहर की ब्रास मार्केट में स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा के एटीएम मशीने को उखाड़ने का प्रयास किया था. आरोपी अगर कामयाब होते तो बैंक एटीएम में रखे 20 लाख रूपय चोरी हो सकते थे. लेकिन यहाँ गनीमत रही कि गस्त कर रही पुलिस वैन को सायरन सुनकर चोर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस केस दर्ज करके मामले जाँच शुरू की . जहाँ सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों तक जा पहुंची.
पुलिस ने बताया कि वारदात से पहले ब्रास मार्किट स्थित एटीएम मशीन की रेकी की गई थी. यहाँ से नाकाम होकर भागे आरोपियों ने जयपुर के ग्रामीण इलाके में एटीएम मशीन से चोरी करने का प्रयास किया था. रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े रोहित पर थाना सदर महेंद्रगढ़ में चोरी, धोखाधड़ी के 3 और थाना खोल में भी लूट, चोरी, धोखाधड़ी के 6 मामलों सहित कुल 9 मुकदमे दर्ज है। इसी तरह आरोपी प्रवेश के खिलाफ भी जिला महेंद्रगढ़ में चोरी, धोखाधड़ी और लूट के 7 मामले दर्ज हैं।