रेवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को जारी किये किये गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ आज जिले में 152 नए पॉजिटिव केस सामने आये है और अब जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 442 हो गई है. जिनमें से 9 मरीज अस्पताल में भर्ती है. यहाँ राहत की बात ये है कि कोरोना की तीसरी लहर में रेवाड़ी में किसी को मौत नहीं हुई है और जो लोग अस्पताल में भर्ती है उनकी संख्या भी बहुत कम है , जिनकी हालात भी खतरें से बाहर बताई गई है. लेकिन आने वाले दिनों के हालातों के मद्देनजर सरकार ने कुछ पाबंदियां रेवाड़ी में भी लगाई हुई है. जिसका पालन नहीं हो रहा है.
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए बाजार छह बजे बंद करने, सन्डे मार्किट पर प्रतिबंद लगाने के साथ-साथ अन्य गतविधियों पर पाबंदी लगा गाइडलाइन जारी की हुई है और मास्क पहनना अनिवार्य किया हुआ है. बावजूद इसके ग्राउंड पर इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. जनता बेफिक्र ऐसे ही घूम रही है. आज रविवार मार्किट भी पूरी तरह से लगाईं गई. जिनको रोकने – टोकने वाला भी कोई नजर नहीं आया.
बाजार में अधिंकाश लोग बीना मास्क के नजर आयें जिनसे जब मास्क ना लगाने का कारण पूछा तो सभी ने करीबन एक जैसा जवाब दिया कि मास्क लगा रहे है, लगा रखा है और फिर सॉरी ….इसलिए नियमों को अनदेखा करने वाले लोग कृपया जिम्मेवारी समझें और भीड़भाड़ वाले इलाके में तो कम से कम मास्क लगा लें.