कोविड हेल्थ बुलेटिन : रेवाडी में आज कोविड संक्रमण से 30 नागरिक हुए ठीक, 15 नए केस मिले /
–जिला रेवाड़ी का रिकवरी रेट हुआ 98.05
रेवाड़ी, 15 जून। जिला में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव अब कम हो रहा है और जिला के हालात दिनों-दिन सुधर रहे हैं। जिला में एक तरफ जहां अब नए मामलों में गिरावट आई है, वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि हमें अभी भी सावधानी बरतनी है और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी। हमें फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, दो गज की दूरी, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना आदि नियमों का प्रयोग करना है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिला में आज कोविड संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं, कोविड संक्रमण से आज 30 नागरिक स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमण से आज जिला में कोई भी मृत्यु नहीं हुई है। जिला में कोविड संक्रमण के कुल 140 मामले सक्रिय हैं। इनमें से 123 नागरिक होम आइसोलेट किए हुए हैं। जिला में आज आरटी-पीसीआर व रेपिड एंटिजिन के कुल 1386 सैंपल लिए गए।
जिला में अब तक ब्लैक फंगस के 31 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। जिला में अब तक 2 लाख 56 हजार 87 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।