आज जिले में 71 नए मरीज मिले और 31 मरीज ठीक हुए
जिला प्रशासन की तरह से जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन में जानकारी दी गई है की जिले से अभी तक 80722 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 6597 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 6014 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 34 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 549 एक्टिव केस हैं, इनमें 27 विभिन्न अस्पतालों में व तीन जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 519 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
जिले से संबंधित 71 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 36 रेवाड़ी शहर, 7 धारूहेड़ा, 5-5 बावल व मुरलीपुर, 2-2 पाडला, बासदुधा व टांकड़ी तथा एक-एक बलवाड़ी, डीसी रेजीडेंस, ढाकिया, गोकलगढ, माजरा श्योराज, शहबाजपुर खालसा, जड़थल, प्राणपुरा, सीहा, जीवड़ा, नंगली गोधा व जैनाबाद से संबंधित हैं। बुधवार को जिले से संबंधित 31 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 14 रेवाड़ी शहर, 8 धारूहेड़ा, 3 कोसली तथा एक-एक जलियावास, जाडरा, मन्दौला, बिटौडी, बिठवाना व कोनसीवास से संबंधित हैं।
जिला में कोविड की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की निगरानी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त गए प्रभारी डीआईजी कुलविंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा की जिले के जिन स्थानों पर कोविड के टेस्ट किये जा रहे है ..उसकी जानकारी आमजन तक पहुंचायें ..ताकि टेस्ट कराने वाले लोगों को भटकाना ना पड़े . उन्होंने कहा कि टेस्ट कराने वाले मरीजों को दो बार एसएमएस के जरिये रिपोर्ट की जानकारी दी जायें .
बैठक में सीएमओ डॉ सुशील माही ने बताया कि इस समय जिले का रिकवरी रेट 91 प्रतिशत है। और जिले में 22 स्थानों पर सैंपल लिए जा रहे है . जिनमें नागरिक अस्पताल, एसडीएच , सीएचसी व पीएचसी शामिल है। इसके अलावा 6 मोबाईल यूनिट भी सैम्पलिंग का कार्य कर रही है। सीएमओ ने बताया कि जिला में रेवाड़ी अर्बन व धारूहेड़ा दो हॉटस्पोट क्षेत्र है जिनमें सबसे अधिक केस है। रेवाड़ी हॉटस्पोट क्षेत्र में कुतुबपुर, टीपी स्कीम, शांति नगर, सरस्वती विहार, सैक्टर-3 और धारूहेड़ा हॉटस्पोट क्षेत्र में नंदरामपुर बास रोड़, धारूहेड़ा, नारायण विहार व कर्ण कुंज हॉट स्पोट क्षेत्र में शामिल है।