आजादी अमृत महोत्सव के तहत रेवाड़ी जिला को हरा भरा बनाने के साथ-साथ वन व वनाच्छादित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने इस वर्ष पूरे हरियाणा में लगभग 2200 जोहड़ों पर दीर्घायु पौधे जैसे बड़े पीपल इत्यादि लगाने का निर्णय लिया है। इस मुहिम के अंतर्गत रेवाड़ी जिले में डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में 100 जोहड़ों का चयन किया गया है। वन विभाग की ओर से इन सभी जोहड़ों पर 10-10 पौधें रोपित कराए जाएंगे, जिसमें बड तथा पीपल के पौधे शामिल हैं। वन विभाग ने इस वर्ष अपनी नर्सरियों में 92 प्रजातियों के 14 लाख पौधें तैयार किए हैं।
वन मंडल अधिकारी सुंदर संभरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए पौधों के चारों तरफ ईटों का एक घेरा बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जोहड़ों पर जो पौधारोपण करवाया जा रहा है उस पौधारोपण अभियान में में 6 से 7 फीट ऊंचाई के पौधे लगाए जा रहे हैं। आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शुक्रवार को वन मंडल अधिकारी सुंदर संभरिया ने गांव साल्हावास, कसौली तथा मंगलेश्वर में ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधारोपण किया
पौध विभाग की 9 नर्सरी में तैयार की गई
जिला वन अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की ओर से इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि जो पेड़ पौधे इस क्षेत्र में ठीक से पनप सकते हैं उन्हीं की पौध विभाग की 9 नर्सरी में तैयार की गई है। इस वर्ष का जो पौधारोपण कार्यक्रम वन विभाग का है उसके तहत वन विभाग जिले में वन क्षेत्रों, सड़को, नहर के किनारे, पंचायत भूमि, सरकारी संस्थान तथा कृषि भूमि के अंतर्गत लगभग 3 लाख 25 हजार पौधे लगाएगा।
3 लाख 20 हजार पौधे किए जाएंगे वितरित
इसके साथ साथ ही जल शक्ति अभियान, पौधागिरी स्कीम तथा फ्री सप्लाई के अंतर्गत 3 लाख 20 हजार पौधे वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही जिले में इस वर्ष 4 लाख पौधे मनरेगा स्कीम के तहत भी तैयार किए गए हैं इन पौधों का वितरण भी वन विभाग मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए द्वारा भेजे गए विवरण अनुसार पंचायतों को तथा अन्य सरकारी संस्थान व जिले के जरूरतमंद नागरिकों को नर्सरी में उपलब्ध करवाएगा।
उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए द्वारा पंचायतों के लिए जो पौधे मनरेगा स्कीम के तहत तैयार किए गए हैं उनमें से लगभग 2 लाख 45 हजार पौधे दिए जाएंगे, जिसका शुभारंभ हो चुका है।