Home पुलिस 13 मोबाईल फोन चोरी करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

13 मोबाईल फोन चोरी करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

66
0

13 मोबाईल फोन चोरी करने के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

थाना कसौला पुलिस ने मोबाईल फोन चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला के मुचिबरोड निवासी हेमन्त धाकड़ के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता जयप्रकाश निवासी जलियावास ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बतलाया की मैने तेरह कमरे किराए के लिए गाँव जलियावास में बना रखे हैं तथा मैने उसी बिल्डिग में नीचे किराणा स्टोर दुकान की रखी है जो मैने उपरोक्त कमरे कम्पनी में काम करने वाले धाकड़ को किराये पर दे रखे हैं । दिनांक 12/13-09-2021 को रात को मेरे कमरों में रह रहे किराएदार व मेरा एक मोबाईल फोन मिलाकर कुल 13 मोबाईल फोन चोरी हो गए।

पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने जांच मे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोबाईल फोन चोरी करने वाले आरोपी का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त आरोपी हेमन्त उर्फ धाकड़ पुत्र छोटे लाल निवासी जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी किए गए कुल 11 मोबाईल फोन भी बरामद कर लिए है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।