जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार सांगवान ने बताया कि रेलवे पुलिस को बावल में पीडब्ल्यूआई के स्टोर से चोरी होने की सूचना मिली थी।आरपीएफ एएससी अवतार सिंह तूर को रेल सम्पत्ति चोरी होने बाबत सूचना दी गई तथा उनके दिशानिर्देशों अनुसार एक आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार,एसआई अनिल कुमार गौतम,एसआई अशोक कुमार यादव,एचसी संजीव कुमार शर्मा,एचसी परमजीत, एचसी प्रमोद कुमार व रेलवे कर्मचारियों की एक टीम बनाकर मौके पर तैनात की गई.क्योंकि चोरों द्वारा दुबारा से चोरी करने का अंदेशा था.
उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को दुबारा करने आने पर हमारी टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में सतपाल,निवासी खेड़ा मुरार-बावल व जयसिंह निवासी खेड़ा मुरार बावल रेवाड़ी है. उक्त अपराध में दोनों आरोपियों द्वारा प्रयोग की गई मोटर साइकिल HR- 81A 4519 को भी जप्त किया गया.
निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों द्वारा पहले 5 नग जोगल प्लेट रेल संपत्ति चोरी करके बावल में बनीपुर मार्ग पर स्थित कबाड़ी मोहनलाल निवासी ततारपुर नदरई, कासगंज,उत्तर प्रदेश को बेची थी. चोरी का माल खरीदने का आरोपी मोहनलाल के कब्जे से 5जोगल प्लेट भी बरामद कर ली गई है.
चोरी शुदा माल के संबंध में आरपीएफ पोस्ट रेवाड़ी में मुकदमा संख्या 8 / 2022 अंतर्गत धारा 3RP(UP)ACT दिनांक 3-7- 2022 को दर्ज किया गया है. बरामद चोरी रेल संपत्ति की कीमत ₹16800 आंकी गई है गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों को रविवार 3-7- 2022 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जिसमें सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.