Home स्वास्थ्य रेवाड़ी में डेंगू के 11  केस कन्फर्म

रेवाड़ी में डेंगू के 11  केस कन्फर्म

78
0

रेवाड़ी में डेंगू के 11  केस कन्फर्म

रेवाड़ी में डेंगू के 11 केस कन्फर्म हुए है जिनमे कुछ निजी अस्पतालों में डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है। तेजी के साथ बढ़ते डेंगू मरीजों की संख्या को लेकर दोनों ही जिलों में बड़े स्तर पर जांच के अलावा फॉगिंग का काम चल रहा है।

मौसम में हुए बदलाव के बाद बुखार, खांसी, जुकाम सामान्य बीमारी बनकर उभरे हैं। इनमें काफी लोग डेंगू व मलेरिया से भी ग्रस्त हैं। रेवाड़ी में बड़े स्तर पर उन जगहों की जांच की जा रही है, जहां पर डेंगू मच्छर पनप रहे हैं। रेवाड़ी जिले में डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 1 लाख 85 हजार साइट की जांच की, जिसमें अभी तक 1280 जगह पर डेंगू के लारवा मिले है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लारवा मिलने पर साढ़े 11 हजार लोगों को नोटिस भी जारी किए हैं। लोगों को चेतावनी भी दी गई है।जिनमे  डेंगू का लारवा पाए जाने पर बहुत से लोगों को नोटिस भी दिया गया है।

रेवाड़ी एसएमओ डॉ. विजय प्रकाश के अनुसार, डेंगू को लेकर सावधानी बरतने के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि डेंगू के मरीज को शुरुआती तीन दिन तेज बुखार होता है। इस समय में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी। बीपी व पल्स जांच कराने के साथ ही विशेषज्ञ को दिखाकर सही इलाज कराएं, जिससे डेंगू से बचा जा सके। खान-पान पर विशेष ध्यान दें। प्राइवेट अस्पतालों को उनके यहां पहुंचने वाले डेंगू के संदिग्ध मरीजों का डाटा देने के निर्देश जारी किए हुए हैं।

डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर ठहरे पानी में अंडे देते हैं। अंडा देने के 7 दिन के दौरान लारवा और 9 दिन के अंदर वह मच्छर बनकर उड़ जाते है। ऐसे में साफ सफाई रखकर सूखा छोड़ा जाए तो मच्छर नहीं पनप सकते। इसलिए पानी को ज्यादा दिन न छोड़े। पानी का टैंक हो या फिर होद समय पर उनकी सफाई करते रहना चाहिए। इसके साथ ही नालियों में भी पानी जमा न होने दे, ताकि मच्छर पनप ही न सके।