हरियाणा में 10वीं और 12 वीं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी है.इन परीक्षाओ को नक़ल रहित करवाने के बड़े- बड़े दावे किए जा रहे है. लेकिन सभी दावे पूरी तरह से विफल दिखाई दे रहे है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा शुरू की गई परीक्षा के पहले दिन ही नक़ल के कई मामले सामने आए थे. आज के आधुनिक युग में बच्चे नक़ल के नए-नए तरीके निकल कर लाते है जिन्हें देखकर फ्लाइंग टीम भी दंग रह गई है. इसी बीच आए दिन बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर मलिक के साथ-साथ बोर्ड उपाध्यक्ष भी फ्लाइंग टीम के साथ विभिन्न जिलों के परीक्षा सेंटरों पर छापेमारी कर ऐसे नकलचियों को सामने ला रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नकल का एक ऐसा ही मामला सोमवार को आया है.सोमवार को बोर्ड के 10 वीं कक्षा का इंग्लिश विषय का पेपर था और इसी दौरान फतेहाबाद जिले में कुछ ऐसे नकलची पकड़े गए हैं जिनके नकल करने का तरीका काफी हैरान करने वाला था.यह मामला गांव भूथन के सरकारी स्कूल का है जहां बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग की टीम को देखकर एक छात्र ऊपर- नीचे होने लगा,जिसके बाद फ्लाइंग की टीम को उस पर शक हुआ. जब उन्होंने उस परीक्षार्थी की चेकिंग की तो उसके पेपर बोर्ड को देखकर हैरान हो गए.
फ्लाइंग की टीम ने जब उसके पेपर बोर्ड को देखा तो उसने पेपर बोर्ड को ग्लास से बनाया हुआ था और उसके अंदर मोबाइल था.उसने उसमे मोबाइल की केवल स्क्रीन फीट कर रखी थी. वह छात्र पेपर बोर्ड के ऊपर से ही मोबाइल को चला रहा था. जब फ्लाइंग टीम ने मोबाइल की जांच की तो गैलरी में इंग्लिश विषय के उत्तर मिले.नकल करने वाले छात्र की यूएमसी बना दी गई है. ये कार्रवाई बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग व वाइस चेयरमैन फ्लाइंग द्वारा की गई है. इसके अलावा पकड़े गए मोबाइल फोन हरियाणा शिक्षा बोर्ड को भेज दिए गए हैं.