Home हरियाणा हरियाणा में 107 अधिकारियों पर की गई बड़ी कार्रवाई

हरियाणा में 107 अधिकारियों पर की गई बड़ी कार्रवाई

64
0

हरियाणा में 107 अधिकारियों पर की गई बड़ी कार्रवाई

हरियाणा में भ्रष्टाचार का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है. इस भंडाफोड़ में कोई छोटे मोटे नहीं बल्कि बडे अधिकारी पकड़ में आए हैं. करनाल, कैथल, पानीपत में लगभग बिना एनओसी की 9774 रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया है. जिसमें एक दो या चार नहीं, लगभग 107 लोग शामिल हैं. जिनमे तहसीलदार, क्लर्क और पटवारी समेत 107 अधिकारियों शामिल है.इन सभी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं जल्द ही इन सभी सरकारी लोगों पर शिकंजा कसता नजर आएगा.

 

सूत्रों के  मुताबिक करनाल, कैथल, पानीपत में बिना एनओसी के कृषि भूमि की 9774 रजिस्ट्री की गई है. जिसमें 34 तहसीलदार व नायब तहसीलदार, 16 रजिस्ट्री क्लर्क, 57 पटवारी शामिल हैं. सभी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. हरियाणा में इन दिनों भ्रष्टाचार के मामले में कई सारे अधिकारी धरपकड़ में आएं हैं. जिन पर बड़ी कार्रवाई की गयी है.

हरियाणा में 107 अधिकारियों पर की गई बड़ी कार्रवाई