Home रेवाड़ी बैंक के अंदर ग्राहक के एक लाख चोरी, सीसीटीवी फूटेज आया सामने

बैंक के अंदर ग्राहक के एक लाख चोरी, सीसीटीवी फूटेज आया सामने

88
0

जानकारी के मुताबिक बावल के गांव खेड़ी गांव के रहने वाले नरसिंह बावल स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में एक लाख रुपए जमा कराने के लिए आए थे। लेकिन उस खाते में पैन कार्ड लिंक नहीं था। जिसके कारण उस खाते में पैसे जमा नहीं कराए जा सकें। नरसिंह पैसे जमा कराने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पहुंचे,  जहां उनके पीछे एक चोर भी पहुंच गया।

लेकिन नरसिंह को इसकी भनक नहीं लगी। जैसे ही नरसिंह डिपॉजिट स्लिप भरने लगे तो चोर पल भर में बैंक के अंदर से कैश लेकर भाग निकला। नरसिंह ने बैग की चेन खुली देखी तो तुरंत बैंक कैशियर से बातचीत की और फिर सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो सामने आया की उसके साथ बैठने वाला शख्स ही पैसे चोरी करके फरार हो गया।

घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई और इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की धरपकड़ के लिए कोशिश कर रही है।