जांचकर्ता ने बताया कि गांव पाल्हावास निवासी रणधीर सिंह ने शिकायत में बताया था की वह Security Service का काम करते है। बावल स्थित कंपनी में 2 गार्ड एक दिन मे कर्ण सिह और रात में प्रहलाद दे रखे है। 3/12/22 की रात वर्कर के जरिए कंपनी से सामान चोरी होने के बारे में पता लगा।
वर्करो ने बताया अन्दर पिकअप गाड़ी मे 5/6 आदमी स्टील की क्वाईल बन्डल डालकर ले गए है। CCTV कैमरा चैक किया उसमे साफ दिखाई दिया रात 10.40 PM पर एक पिकअप गाड़ी कम्पनी के गेट पर आई है जिसमे से 6 आदमी उतरकर कम्पनी मे गये। गार्ड प्रहलाद भी इनके साथ दिखाई दे रहा था।
11.20 पर गाड़ी कम्पनी के अन्दर गई है फिर वह 11.55 पर कम्पनी से बाहर आई है। कम्पनी का स्टाक चैक किया तो 16 क्वाईल बंडल स्टील की वजन 250 KG चोरी होना पाया गया था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने दिनाक 15 दिसंबर को मामले कि कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिप्त आरोपी प्रहलाद सिंह को गिरफ्तार करके आज माननीय अदालत मे पेश करके एक दिन पुलिस रिमान्ड पर लिया गया तथा आरोपी से 20000 रूपए बरामद किये गए है।