- कोविड हेल्थ बुलेटिन
- रेवाडी में आज कोविड संक्रमण से 17 नागरिक हुए ठीक, 19 नए केस मिले
- जिला रेवाड़ी का रिकवरी रेट हुआ 97.71
रेवाड़ी, 8 जून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिला में आज कोविड संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं, कोविड संक्रमण से आज 17 नागरिक स्वस्थ हुए हैं। जिला में कोरोना संक्रमण से आज कोई मृत्यु नही हुई है। जिला में कोविड संक्रमण के कुल 205 मामले सक्रिय हैं। इनमें से 168 नागरिक होम आइसोलेट किए हुए हैं।
जिला में आजआरटी-पीसीआर व रेपिड एंटिजिन के कुल 1619 सैंपल लिए गए। जिला में अब तक ब्लैक फंगस के 27 संदिग्ध मामले सामने आए हैं।जिला में अब तक 2 लाख 35 हजार 029 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।