Home हरियाणा हरियाणा के बिजली मंत्री ने देश के ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात

हरियाणा के बिजली मंत्री ने देश के ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात

68
0

हरियाणा के बिजली मंत्री ने देश के ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने नई दिल्ली में देश के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों ही मंत्रियों के बीच कोयला स्टॉक से लेकर तमाम अन्य मुद्दों पर बात हुई।

मुलाकात के दौरान केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को भरोसा दिलाया कि हरियाणा में कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी। कोयले की आपूर्ति पहले की तरह सुचारू रूप से होगी। एक सप्ताह के दौरान हरियाणा को जरुरत के हिसाब से कोयला उपलब्ध करवा दिया जाएगा। बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दावा किया है कि प्रदेश में कोयले की कमी से बिजली आपूर्ति प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए पहले ही जरूरी प्रबंध किए जा चुके हैं।

हरियाणा में बिजली की मांग

फ़िलहाल हरियाणा में 6 हजार मेगावाट बिजली की मांग रोजाना चल रही है और इतनी ही बिजली की आपूर्ति उपभोक्ताओं को सप्लाई की जा रही है। इन्हीं संभावित परिस्थितियों को देखते हुए रणजीत चौटाला ने दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की है। बिजली मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया है कि आगामी कुछ दिनों में प्रदेश को कोयले के 4 रैक की बजाय 8 रैक मिलने शुरू हो जाएंगे।

12 हजार मेगावाट की क्षमता

प्रदेश के पास कुल बिजली क्षमता 12 हजार मेगावाट से अधिक है और फिलहाल मौसम में ठंड बढ़ने के चलते प्रदेश में बिजली की मांग आधी है। हालांकि दीवाली पर यह डिमांड बढ़कर 8-10 हजार मेगावाट तक हो सकती है। इसलिए विभाग पहले से ही तैयारियों में जुट गया है। बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने निर्देश दिए हैं कि पावर जनरेशन के लिए सभी प्लांटों को चालू हालत में रखा जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर प्रदेश में ही बिजली उत्पादन शुरू किया जा सके। बिजली मंत्री के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि हरियाणा को एक सप्ताह के भीतर कोयला और अधिक मात्रा में मिल जाएगा और प्रदेश में दीवाली पूरी तरह से जगमग होगी।