Home राष्ट्रीय हरियाणा के पांच टोल पर मासिक पास पर रियायत सात साल बाद...

हरियाणा के पांच टोल पर मासिक पास पर रियायत सात साल बाद खत्म की गई

72
0

हरियाणा के पांच टोल पर मासिक पास पर रियायत सात साल बाद खत्म की गई

राज्य सरकार ने प्रदेश के पांच टोल पर 20 किमी. के दायरे में रहने वाले वाहन चालकों को मासिक पास पर दी जाने वाली रियायत खत्म कर दी है। इनमें बावल-रोहतक हाईवे पर गंगायचा व डीघल, रोहतक-पानीपत हाईवे पर मकड़ौली व डाहर और पलवल का टोल शामिल हैं। अब उन्हें मासिक पास का पूरा चार्ज देना होगा। 5 अगस्त 2014 से यह रियायत दी जा रही थी।