Home पुलिस हनीट्रैप केस : स्कूल में साथ पढ़ने वाले शख्स ने ही रची...

हनीट्रैप केस : स्कूल में साथ पढ़ने वाले शख्स ने ही रची साजिश

70
0

हनीट्रैप केस : स्कूल में साथ पढ़ने वाले शख्स ने ही रची साजिश

रेवाड़ी शहर में एक व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख की डिमांड करने का मामला सुलझ गया है। । पीड़ित व्यापारी के अनुसार, उसके साथ स्कूल में पढ़ने वाले प्रवीण पंघाल नामक शख्स ने ही साजिश रची है। उसने महिला के जरिए उसे पहले जाल में फंसाया और फिर वीडियो बनाकर पैसे की डिमांड की गई। इसके बाद पुलिस प्रवीण व इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में छापामारी में जुट गई है।

पीड़ित शख्स ने बताया कि उसके साथ स्कूल टाइम में प्रवीण पंघाल नाम का शख्स पढ़ता था। पीड़ित भले ही प्रवीण के बारे में कुछ जानकारी नहीं रखता, लेकिन आरोपी उसकी पूरी जानकारी रखता था। प्रवीण को व्यापारी के कारोबार से लेकर घर तक की पूरी जानकारी थी। यहीं कारण है कि उसने एक महिला को मोहरा बनाकर पूरी साजिश रची। पीड़ित के अनुसार, प्रवीण के बारे में उसे तब पता चला, जब आरोपी उसे एक घर में लेकर गए और वहां प्रवीण भी मौजूद था। प्रवीण को देख उसने रहम करने की मिन्नतें भी की, लेकिन आरोपियों ने उसकी पिटाई करने के साथ कपड़े उतरवाकर महिला के साथ वीडियो बनाया और फिर उसे किडनैप कर सुनसान जगह लेकर गए।

फरार आरोपियों की तलाश जारी
कोसली थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में महिला सहित प्रवीण पंघाल, मानिया व 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 148,149, 307, 365, 377, 342, 379B, 386, 506 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।