एडीसी सुरेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को इस प्रकार की शिकायतें मिल रहीं हैं कि कई किसानों ने अपने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टमों को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया है या निर्धारित स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर पंपिंग सिस्टम लगाकर गलत प्रयोग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जब सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाने की स्वीकृति किसानों को दी गई थी, उस समय किसानों ने लिखित में दिया था कि वे अपने सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम को ना तो किसी अन्य को बेचेंगे तथा ना ही किसी अन्य स्थान पर लगवाऐंगे।
यदि वे ऐसा करेंगे तो सरकार उनसे दी गई 75 प्रतिशत अनुदान राशि वापिस ले सकती है। उन्होंने सरकार के आदेशों की अनुपालना में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों द्वारा लगवाए गए सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की भौतिक जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि इस बारे आगामी कार्यवाही की जा सके।