सी एम ओ डॉक्टर सुशील माही ने आज ड़हीना पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। ड़हीना पी॰एच॰सी॰ पर पूरा स्टाफ़ उपस्थित मिला। पीएचसी में साफ़ सफ़ाई की सहारना करते हुए डॉक्टर सीएमओ ने इसकी इंचार्ज आईसीएन मनजीत यादव की सहारना की व कहा की करोना में साफ़ सफ़ाई का बड़ा महत्व है । मास्क पहन कर,साफ़ सफ़ाई व दो गज़ की दूरी से ही करोना से बचाव किया जा सकता है । जब सीएमओ साहब ड़हीना पी॰एच॰सी॰ पहुँचे तो करोना की जाँच पीएचसी चल रही थी। पिछले एक महीने में पीएचसी ड़हीना में 1500 से ऊपर जाँच हो चुकी है। गाँव स्तर पर इतनी जाँच हों एक सहरानिये कार्य है। करोना की टेस्टिंग में दिन रात मेहनत कर रही डॉक्टर इँद्रा व उनके साथ टेक्निशन ऑफ़िसर प्रियंका यादव को भी उनकी काम के लिए सहारना की व बधाई दी। इस मौक़े पर डॉक्टर अनुराधा, नर्सिंग ऑफ़िसर मनजीत यादव, टेकनिकल ऑफ़िसर प्रियंका , सरदानंद, नचिता, ए॰एम॰एन॰ सुभलता, राजू व रवि स्टाफ़ उपस्थित रहे।