Home पुलिस सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले मे एक ओर...

सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले मे एक ओर आरोपी को किया गिरफ्तार

75
0

सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले मे एक ओर आरोपी को किया गिरफ्तार

सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी कि पहचान फरीदाबाद जिला के अटाली निवासी जगप्रवेश उर्फ साहिल के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया की 13 अप्रैल को सीआईए धारूहेड़ा पुलिस को सुचना मिली की शिवाकान्त उर्फ शिबू निवासी भाकली देशी कट्टा लिए हुए गांव भाकली मे आमोली वाले रास्ते पर धर्मशाला के पास रास्ता मे खड़ा किसी का इन्तजार कर रहा है। पुलिस ने मिली सुचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई जगह पर पहुंची तो वहां पर रास्ते मे बिजली के खम्बे के नीचे लाईट मे एक नौजवान लड़का खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमो से चलने लगा।

पुलिस ने शक के आधार पर उस युवक को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम शिवकान्त उर्फ शिबु निवासी भाकली थाना कोसली जिला रेवाड़ी बतलाया तथा उस युवक कि तलाशी ली तो उसके पास एक देशा कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ थाना कोसली मे आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी शिवकान्त उर्फ शिबू को गिरफ्तार कर लिया ।

उसके बाद मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त तीन ओर आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए थे। मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने मामले मे सलिंप्त चौथे आरोपी जगप्रवेश उर्फ साहिल निवासी अटाली जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।