Home पुलिस साइबर जागरूकता : मोबाईल फोन से अप्रयुक्त सॉफ़्टवेयर और ऐप्स हटाएं –...

साइबर जागरूकता : मोबाईल फोन से अप्रयुक्त सॉफ़्टवेयर और ऐप्स हटाएं – पुलिस

80
0

रेवाडी मे साईबर क्राईम थाना साउथ रेन्ज, रेवाडी की टीम की तरफ से साइबर अपराध से बचने के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत आज रविवार को मोबाईल फोन मे साईबर हमले की सतह को कम करने के लिए अप्रयुक्त सॉफ़्टवेयर और ऐप्स हटाने के सम्बंध में  मार्बल मार्केट गढी बोलनी रोड रेवाडी पर चौपाल का आयोजन करके जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमे टीम के सदस्यो P/SI राहुल, प्रधान सि0 अमित कुमार, सि0 पवन कुमार ,सि0 रोहित कुमार द्वारा गांव/कस्बा के (Youth)लोगो को बढ रहे साईबर अपराधो की रोकथाम व इससे बचने के उपाय सांझा किये ।

 

अभियान के तहत बताया गया कि मौबाईल फोन आज इंसानी जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है जब हम नया स्मार्टफोन लेते है तो उसमे बहुत से apps प्री –इन्स्टाल आते है व समय के साथ धीरे धीरे हम भी न्ये Apps इनस्टाल करते जाते है लेकिन पुराने व वह apps जिनका हम प्रयोग नही करते उन्हे अपने फोन से नही हटाते जिस कारण हमारा फोन धीमा व साईबर सुरक्षा की दृष्टि से काफी असुरक्षित हो जाता है क्योकि अक्सर हम इन Apps को अपडेट भी नही करते व ना हि इन्हे मोनीटर करते है.

 

जिसका फायदा उठाकर साईबर अपराधी इन Apps मे उपस्थित Bugs व Security Loops  के द्वारा हमारी निजी / गोपनीय जानकारी हासिल करके हमारे खिलाफ इस्तेमाल कर सकते है इससे बचने के लिए अपने फोन व कम्पयूटर से इस्तेमाल ना होने वाले Apps वा सोफ्टवेयर को हटा दे, तथा इन्हे दी गई अनुमति का अवलोकन करते रहे । विशवसनीय स्त्रोतो से ही Apps वा सोफ्टवेयर डाइनलोड करे व अपने फोन व कम्पय़ूटर मे एन्टीवायरस को भी समय समय अपडेट करते रहे ताकि साईबर क्राईम की घटनाओ से बचा जा सके।