Home रेवाड़ी समाजसेवी ने बव्वा पीएचसी पर कोरोना योद्धाओं का किया सम्मानित

समाजसेवी ने बव्वा पीएचसी पर कोरोना योद्धाओं का किया सम्मानित

71
0

समाजसेवी ने बव्वा पीएचसी पर कोरोना योद्धाओं का किया सम्मानित

डॉक्टर, नर्स व मेडिकल स्टाफ कोरोना जंग के असली नायक : बिट्टू
कोसली,4 जून । कोरोना की दूसरी लहर के बीच मरीजों को अच्छा उपचार देने वाले डॉक्टर सही मायने में कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई के असली योद्धा हैं। यह बात समाजसेवी बिट्टू नयागांव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बव्वा में शुक्रवार को स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित करने उपरांत कही। उनहोंने कहा कि आज पूरा क्षेत्र कोरोना महामारी से जूझ रहा है,ऐसे समय जान हथेली पर रखने वाले फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को जब सम्मानित किया जा रहा है तो उनका मनोबल बढ़ जाता है।

इस अवसर पर समाजसेवी बिट्टू यादव ने पीएचसी बव्वा के डॉक्टर साहिल बत्रा व उनकी को टीम को फ्रूट्स, सैनिटाइजर, मास्क, प्रशंसा पत्र व स्मृति चिंह देकर सम्मानित करते हुए कहा कोरोना ने आम जन को यह बता दिया है कि डॉक्टर, आशा वर्कर, एमपीएचडब्ल्यू व मेडिकल स्टाफ़ ही इस मुसीबत के समय जान बचाने के लिए घर तक पहुचे है।

उन्होंने कहा कि वे खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, इसके बाद जैसे ही स्वस्थ हुए तो समाजसेवा में जुट गए। उनका मुख्य मकसद समाज सेवा के कार्यों में लगे रहना है। वे अपनी हर तकलीफ को भूलकर करोना की लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में लगे हैं। एक रोज पूर्व नाहड स्थित सीएचसी में पहुंचकर उन्होंने फ्रंट लाईन वर्कर को सम्म्मान दिया था। बिटटू ने माना कि उनका सीधा मुकाबला जानलेवा कोरोना वायरस से है,लेकिन फिर भी अपनी टीम के साथ उनका संघर्ष जारी है।
इस बीच एसएमओ डॉ सुरेंद्र यादव ने बताया कि सीएचसी नाहड़ में वैक्सीनेशन व कोविड-19 के टेस्ट कराए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्यादा ज्यादा टेस्ट कराएं ज्यादा ज्यादा कोविड-19 वैक्सीनेशन का इंजेक्शन लगवाए और 2 गज की दूरी बनाएं।

इस अवसर पर सीएचसी गुरवडा के एसएमओ डा अमन ने कहा कि ग्रामीण वैक्सीनेशन और सैंपलिंग के दौरान कोविड-19 नियम का पालन करें व संयम बनाकर रखें । स्वास्थ्य जांच के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें। ऐसे में वहां पर आपके पॉजिटिव होने का खतरा बना रहता है।
इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ साहिल बत्रा , डॉ ज्ञाननेंद्र मिश्रा , डॉ राजीव लखेरा, एमपीएचडब्ल्यू चंद्रप्रकाश , एएनएम संजू यादव व आशा , अग्रेजी प्रवक्ता श्रीभगवान बव्वा, बिसोहा सरपंच प्रतिनिधि यशवंत शास्त्री, संजय कुमार, महेश यादव सहित पीएचसी बव्वा के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।