थाना रामपुरा पुलिस ने सट्टा खाई वाली करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 910/- रुपए बरामद किये है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव राजपुरा खालसा निवासी ललित के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की गस्त के दौरान पुलिस को सुचना मिली थी कि ललित निवासी राजपुरा खालसा श्री श्याम भट्टा सुन्दरोज रोड़ पर बनी दुकान मे सरेआम सट्टा खाई वाली कर रहा है। मिली सुचना के आधार पर पुलिस रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची तो वहां पर एक शक्स सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा था।
पुलिस ने उक्त शक्स को काबू करके उसका नाम-पता पुछा तो उसने अपना नाम ललित निवासी राजपुरा खालसा जिला रेवाड़ी बताया तथा उस शक्स की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से कुल 910/- रुपए व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बाद कार्यवाही पुलिस बेल पर छोड़ा गया है।