रेवाड़ी के बेरली गाँव के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाडी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें महिला बच्चे सहित 15 लोग घायल होने की सूचना है. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक झज्जर शहर के दिल्ली गेट के रहने वाले एक परिवार के कुछ लोग दो दिन पहले हिमाचल में नगरकोट वाली माता के यहां दर्शन करने के लिए गए थे। जिसके बाद वहां से रेवाड़ी के भेरू का बांस में बाबा के दर्जन करके शनिवार को घर लौट रहे थे कि बेरली गाँव के पास श्रद्धालुओं से भरी यह पिकअप गाड़ी अचानक पलट गई।
जिसके बाद आसपास के गांवों के लोगों ने तुरंत घायलों को पिकअप गाड़ी से बाहर निकाला और फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद रेवाड़ी से कई एंबुलैंस मौके पर पहुंची। वहां से घायलों को तुरंत रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर लाया गया हैं। कुछ की हालत गंभीर बताई गई हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं।