वीरों की धरती रेवाड़ी में शहीदों की याद में बनाये गए शहीद रेजांगला पार्क की हालात बदहाल है. यहाँ केवल नाम का वार म्यूजिम बनाया हुआ है. जो वर्ष में एक दो बार ही खुलता होगा. और म्यूजिम में भी केवल शहीदों की तस्वीरें लगी हुई है. जिनपर भी धुल चढ़ी हुई है. आज पुलवामा हमले की भी बरसी है. हमारे नेता शहीदों के लिए बड़ी-बड़ी बातें तो करते है. लेकिन जो स्थान या स्म्राक शहीदों की याद में बनाये गए है उनपर कितना ध्यान दिया जाता है. वो ये तस्वीरें बयां कर रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार –बार शिकायतों के बावजूद अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते है. पार्क और पार्क के भीतर वार म्यूजिम दोनों की हालात खस्ता है. गढ़ी बोली रोड साइड से पार्क के गेट पर पार्किंग की जगह पर कूड़ा पड़ा रहता है. पार्किंग जगह कच्ची छोड़ी हुई है. लाइट्स टूटी हुई है. पार्क के भीतर ने टॉयलेट की व्यवस्था है ना ही पानी की. कुछ समय पहले पार्क के रस्ते एक पाइप लाइन डाली गई थी. जिस जगह को भी पूरी तरह से दुरुस्त नहीं किया गया है.
आपको बता दें कि वर्ष 2006 में पार्क बनाया गया था. जो फुवारे पार्क में लगाये गए थे वो केवल एक दो बार ही चले होंगे तब से बंद पड़े है. इसी तरह से यहाँ के युवा शहीदों की वीरता से प्रेरित हो इसके लिए यहाँ वार म्यूजिम बनाया गया था. लेकिन यहाँ म्यूजिम की बिल्डिंग तो बना दी गई, लेकिन उसमें म्यूजिम जैसा कोई सामान नहीं रखा गया.
काफी समय पहले इस पार्क में युद्ध के दौरान इस्तेमाल होने वाले टैंकर , एयरक्राफ्ट लगाने की योजना घोषणाएं थी. अब बताया जा रहा है जल्द भारतीय वायूसेना का मिग21 यहाँ लगाया जाएगा. लेकिन जरुरी है रखरखाव की तरफ भी ध्यान दिया जाएँ.