Home राजनीतिक विधायक चिरंजीव राव ने बजारे की खरीद प्रकिया का लिया जायजा

विधायक चिरंजीव राव ने बजारे की खरीद प्रकिया का लिया जायजा

79
0

विधायक चिरंजीव राव ने बजारे की खरीद प्रकिया का लिया जायजा

रेवाड़ी से कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव ने आज आनाज मंडी पहुँचकर बाजरे की खरीद प्रकिया का जायजा लिया और किसानों की समस्याएं सुनी …इसके साथ ही चिरंजीव राव ने कृषि बिलों को लेकर एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा …उन्होंने कहा की सरकार ये काला कानून लेकर आई है ..जिससे किसान निजी कम्पनियों का बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा ..दक्षिण हरियाणा के किसानों को ये बात समझने में थोडा वक्त लगेगा ..बाकि हरियाणा के लोग समझ चुके है की ये कृषि बिल किसान विरोधी है . इसके साथ ही चिरंजीव राव ने बिहार चुनाव को लेकर बिहारी  मजदूरों से ससुर  लालू यादव के पक्ष में वोट करने की अपील भी की .

 

अनाज मंडी पहुँचे चिरंजीव राव ने कहा की किसान बाजरे के मूल्य से तो संतुष्ट है लेकिन खरीद प्रकिया बहुत धीमी गति से हो रही इससे काफी परेशान है . किसानों की ये परेशानी दूर करने के लिए वो सबंधित उच्च अधिकारीयों और मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे. ताकि खरीद प्रकिया में तेजी लाई जा सकें .. आपको बता दें की एक अक्टूबर से बजारे की खरीद की जा रही है और 15 नवम्बर तक खरीद प्रकिया की जानी है . इस बीच छुट्टियाँ भी है..जिले की रेवाड़ी , बावल और कोसली अनाज मंडी में बाजरे की खरीद की जा रही है . जिन तीनों मंडियों में रोजाना करीबन 500 किसानों का बाजरा ख़रीदा जा रहा है ..जबकि 46 हजार से ज्यादा किसानों ने बाजार बेचने के लिए पंजीकरण करवाया हुआ है . ऐसे में कम समय में सभी किसानों का नम्बर आता नजर नहीं आ रहा है . हालाँकि जिले में एक हफ्ते पहले तीन अतिरिक्त खरीद केंद्र ओर बनाये गए थे .जहाँ अभीतक खरीद प्रकिया शुरू नहीं हो पाई है . ऐसे में बार-बार मांग की जा रही है कि खरीद प्रकिया में तेजी लाइ जाएँ