Home हरियाणा रेहड़ीवाले के झोल का वीडियो वायरल, ग्राहकों के साथ ऐसे की जा...

रेहड़ीवाले के झोल का वीडियो वायरल, ग्राहकों के साथ ऐसे की जा रही ठगी

83
0

रेहड़ीवाले के झोल का वीडियो वायरल, ग्राहकों के साथ ऐसे की जा रही ठगी

रेवाड़ी में एक रेहड़ीवाले का झोलझाल करते का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. जिसमें देख जा सकता है कि एक रेहड़ी पर फल बेचने वाला व्यक्ति कैसे ग्राहकों का चूना लगा रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो नाइवाली चौक स्थित सब्जी मंडी का है.  जहाँ ये रेहड़ीवाला पहले से ख़राब फल पोलोथिन में डालकर रखता है. और ग्राहक जिन अच्छे फलों को खरीदता है उसे वो मापतोल के दौरान बदल देता है.

 

यहाँ आपको बता दें कि नाइवाली चौक पर रेहड़ी पर फल सब्जी बेचने वाले लोगों की लगातार शिकायतें सामने आती है . ग्राहक मीडिया के जरिये शिकायत भेजकर ये मांग करते है कि यहाँ मापतोल में भी गडबडी की जाती है. और ग्राहकों को ठगा जाता है. हालाँकि सभी ऐसे नहीं है. लेकिन कुछ लोगों की वजह से सभी रेहड़ीवालों पर सवाल उठ रहे है.  इसलिए जरुरी है कि विभाग इस और ध्यान दें और मनमानी करने वाले रेहड़ीवालों के खिलाफ एक्शन लें.

ये वीडियो किसने और कब बनाई ये तो हमें नहीं पता ..लेकिन जो इस वीडियो के जरिये सामने आया है ..वो अक्सर ग्राहकों के साथ होता है. अच्छे फल देखकर ग्राहक खरीददारी करता है और फिर घर पहुँचता है तो पता चलता है की आधे से ज्यादा फल तो खराब है. जिसपर लिखित शिकायत कोई करता नहीं है और विभाग स्वयं कोई एक्शन लेता नहीं है . लिहाजा यहाँ लोगों की जेब पर इस तरह से डाका डाला जा रहा है.

अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो कॉमेंट्स बोक्स में जरुर बताएं.