रेवाड़ी में चेन स्नेचर्स का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है । हालात ये हो गए है कि सोने की चेन पहनकर घर से निकलने में अब डर लगने लगा है।
बीतें दो दिनों में रेवाड़ी और धारूहेड़ा में दो ऐसे ही मामले सामने आयें है। हालांकि दो दिन पहले रेवाड़ी पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले बड़े गिरोह के 5 सदस्यों को काबू किया था ।और पुलिस का दावा था रेवाड़ी जिले में हुई करीबन सभी वारदातें इसी गिरोह ने की थी । लेकिन इस गिरोह की गिरफ्तारी के बावजूद बढ़ रही वारदातें बता रही है कि रेवाड़ी में अन्य चेन स्नेचिंग कि वारदातें करने वाले गैंग भी सक्रीय है ।
सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में अनुज कुमार ने बताया कि वह दोपहर करीब डेढ़ बजे अपनी पत्नी नेहा के साथ अस्पताल से वापस अपने घर लौट रहे थे। जब सेक्टर-4 के गेट के समीप पहुंचे तभी एक बगैर नंबर की बाइक पर सवार होकर दो युवक उनके पीछे से आए और उनकी स्कूटी के समीप लाकर रफ्तार कम कर दी। इससे पहले वह कुछ समय पाते पीछे बैठे युवक ने उनकी पत्नी के गले में झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। वारदात के बाद उनकी पत्नी शोर भी मचाया लेकिन बदमाश तुरंत ही बेस्टेक की तरफ भाग निकले। वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया।
शहर में हुई चेन स्नेचिंग के प्रयास की वारदात में बाइक सवार बदमाशों ने ही सुबह करीब साढ़े 10 बजे सेक्टर-4 के समीप से गुजर रहे नाले पर एक महिला की चेन तोड़ने का प्रयास किया। शिकायत में राजस्थान के कोटा के गुमानपुरा निवासी पूनम गौतम ने बताया कि वह फिलहाल सेक्टर-4 में रहती है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे कृष्णा नगर में स्थित आटा चक्की पर गई थी।
वहां से वापस अपने घर आ रही थी तभी नाला पर पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने अचानक उनके गले में झपट्टा मारा। इसके कारण वह गिर गई। इससे बदमाश उनकी सोने की चेन नहीं तोड़ पाए और उनके शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। घटना में महिला को मामूली चोट भी आई है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।