रेवाड़ी शहर के विभिन्न मोहल्लों से आई संतोष, सविता ,करुणा ,श्यामा, देवयानी ,दिपाशा ,ललिता समेत दर्जनों गरीब परिवार की महिलाओं ने भाजपा नेता सतीश खोला के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले अपने बच्चों की ट्यूशन फीस माफी के लिए ज्ञापन देकर गुहार लगाई । उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल वाले फीस मांग रहे हैं हमारे पास न तो स्मार्टफोन है और ना ही ओर कोई साधन जिससे हमारे बच्चे ऑनलाइन क्लास अटेंड नही कर पाए और ना ही होमवर्क पूरा हो पाया जिससे हमारे बच्चों की पढ़ाई अधूरी ही है और स्कूल वालों ने ट्यूशन फीस जमा कराने के लिए दबाब बना दिया है ।सारा मामला जिला शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया ।
भाजपा नेता सतीश खोला ने कहा कि जिले में सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जो ऐसी समस्या से प्रभावित है इसलिए मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया गया है कि इन परिवारों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए ।