रेवाड़ी व बावल बस स्टैंड की दुकानों, साइकिल व मोटर साइकिल स्टैंड की नीलामी का इंतजार करने वालो के लिए ख़बर. महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी रवीश हुड्डा ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी के अधीन सामान्य बस स्टैंड रेवाड़ी व बावल पर स्थित दुकानों, साइकिल व मोटर साइकिल स्टैंड की 2022-2025 के लिए नीलामी 29 अगस्त को प्रातः 11 बजे हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी परिसर में होगी।
इच्छुक बोलीदाता किसी भी कार्यदिवस में पांच सौ रुपए की अदायगी करके दुकानों की नीलामी से संबंधित फार्म, नियम एवं शर्तों की जानकारी हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।