Home रेवाड़ी रेवाड़ी पुष्प अभियान : मंगलवार को डीसी यशेन्द्र सिंह करेंगे अभियान का...

रेवाड़ी पुष्प अभियान : मंगलवार को डीसी यशेन्द्र सिंह करेंगे अभियान का शुभारंभ

70
0

रेवाड़ी पुष्प अभियान : मंगलवार को डीसी यशेन्द्र सिंह करेंगे अभियान का शुभारंभ

आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में रेवाड़ी जिला की धरा को रंग बिरंगे फूलों से गुलजार करने तथा वातावरण को खुशहाल बनाने की पहल की जा रही है। मंगलवार, 30 नवंबर से रेवाड़ी पुष्प अभियान का आगाज शहर के रेजांग ला पार्क गढ़ी बोली रोड़ से होगा। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही आजादी अमृत महोत्सव थीम के तहत करीब एक माह तक चलने वाले इस पुनीत अभियान का शुभारंभ डीसी यशेन्द्र सिंह द्वारा फ्लॉवरमैन ऑफ इंडिया से विख्यात डॉ.रामजी जयमल की गरिमामयी उपस्थिति में करेंगे।

 

मृदुल आश्रय संगठन के संस्थापक देवेंद्र रुस्तगी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को डीसी यशेन्द्र सिंह द्वारा शहर के रेजांग ला पार्क, गढ़ी बोलनी रोड रेवाड़ी से विधिवत रूप से रंगों से सराबोर फूलों की पौध का वितरण करते हुए रेवाड़ी पुष्प अभियान को जिला में शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस, 25 दिसम्बर तक जिला प्रशासन रेवाड़ी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही जिला के शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर फूलों की पौध को लगाते हुए रेवाड़ी जिला की धरा को महकाने में भागीदारी निभाई जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि डीसी यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में मृदुल आश्रय संस्थान अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर पर्यावरणीय जिम्मेदारी को प्रभावी रूप से निभा रहा है और करीब एक माह में 10 लाख से अधिक फूलों के पौधों का वितरण करते हुए स्वच्छ व स्वस्थ रेवाड़ी जिला बनाने में अपनी सहभागिता निभाने को सजग है। उन्होंने बताया कि फ्लॉवरमैन ऑफ इंडिया डॉ. रामजी जयमल के संरक्षण में करीब 32 किस्म के फूलों की नर्सरी में तैयार की गई पौध का वितरण नि:शुल्क किया जाएगा।