रेवाड़ी नगर परिषद के चुनाव की घोषणा 27 दिसंबर को होगा चुनाव 30 दिसंबर को होगी मतगणना
हरियाणा में नगर निगम चुनाव का एलान हुआ.
-27 दिसंबर को होगा मतदान, 30 को मतगणना
-सोनीपत, अंबाला व पंचकूला नगर निगम में चुनाव होगा
-रेवाड़ी नगर परिषद के अलावा नगरपालिका सांपला, धारूहेड़ा, उकलाना में भी होंगे चुनाव
-पांच नगरपालिका के वार्डों में उपचुनाव भी होंगे
ये रहेगा आरक्षण रोस्टर
-अंबाला नगर निगम मेयर पद महिला के लिए आरक्षित
-पंचकूला व सोनीपत नगर निगम मेयर पद के लिए अनारक्षित
-रेवाड़ी नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए पिछड़ा वर्ग को आरक्षित
-नगरपालिका सांपला अध्यक्ष पद एससी महिला, धारुहेड़ा व उकलाना अनारक्षित
अंबाला, पंचकूला व सोनीपत नगर निगम में 20-20 वार्ड
-आचार संहिता केवल निगम, परिषद व पालिका क्षेत्र में ही लगेगी, पूरे जिले या खंड में नहीं
मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहेगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।